Top Newsदेशमध्य प्रदेश

व्यापारियों ने अपराधियो को पकड़ने के लिए राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

खबर हर पल से पंकज जैन की रिपोर्ट

अम्बाह। 8 जनवरी को भाजपा नेता एवं सराफा व्यापारी संतोष वर्मा को दिनदहाड़े दोपहर 2.50 बजे बेखौफ होकर शहर के बीचों बीच ताबर तौर गौलियो से हमला किया था। जिसमें सराफा व्यापारी संतोष वर्मा बाल बाल बचे
जिसमें पुलिस ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रकर को संज्ञान में लिया था। मगर आज तक अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है।
बिगत दिनों से एडिशनल एसपी रेस्ट हाउस पर शिवराज सिंह नरवरिया एवं व्यापारियों के बीच अम्बाह में अपराधियों को पकड़ने के लिए एक मीटिंग का आयोजन रखा था जिसमें एडिशनल एसपी राय सिंह नरवरिया जी ने 2 दिन में अपराधियों को पकड़ने का व्यापारियों को आश्वासन दिया था मगर आज तक अपराधी नहीं पकड़े गए तो आज फिर व्यापारियों एकजुट होकर महामहिम राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार विकास भदौरिया को ज्ञापन सौंपा है
ज्ञापन में व्यापारियों ने मांग की है कि। अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, और नैतिकता के तौर पर पुलिस महकमे में भी तबादला की कार्रवाई सुनिश्चित की जा क्यो कि अब चोरों, बदमाशों व रंगदारी करने वालों में पुलिस का डर भय नहीं है। वहीं जब तक अपराधी पकड़े नहीं जायेंगे,तब तक अलग अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे,इसी क्रम में 17 जनवरी को व्यापारी नगर पालिका चौराहे पर आमरण अनशन करेंगे, जिसके बावजूद भी अगर अपराधी पकड़े नहीं जाते तो 19 जनवरी तक अपराधी न पकड़े जाने पर बाजार बंद करेगे
आज व्यापारियो के विरोध में प्रदर्शन में करीब पांच सौ लोग एकत्रित हुए, जिसमें जिनेश जैन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, अखिलेश शर्मा कल्ला, बच्चू लाल गुप्ता, विजय गुप्ता भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ, विमल जैन राजू, विमल भंडारी, बंटी गुधेनिया बंटी चौहान,राम विलास कुशवाहा, उमेश जैन नेताजी, अरूण जैन, चीकू जैन, अंकित उपाध्यक्ष, आशीष गुप्ता, मनोज जैन, लवली जैन, हेमंत जैन, सहित अन्य लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close