Top Newsदेशमध्य प्रदेशव्यापार
चेंबर चुनाव: व्हाइट हाउस को मिल रहा है चौतरफा सर्मथन

ग्वालियर/व्हाइट हाउस को मिल रहा है चौतरफा सर्मथन चेम्बर को एक नई पहचान देंगे मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री निर्वाचन 2023 में व्हाइट हाउस को सभी बाजारों में व्यापक जनसर्मथन मिल रहा है । 116 साल से अधिक चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के विकास में व्हाइट हाउस की भूमिका अग्रणी और संरक्षक के रूप में रही है । व्हाइट हाउस की नीतियों और विचारधारा का व्यापारियों ने सदैव समर्थन किया है और आज भी वह समर्थन भरपूर मिल रहा है । व्हाइट हाउस के पदाधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यदि छहों प्रत्याशी जीत कर आते हैं तो चेम्बर को एक नई ऊंचाई प्रदान करेंगे । हमारी विचारधारा से मेल रखने वाले कार्यकारिणी सदस्य और चेम्बर के निर्वाचित पदाधिकारी मिलकर ग्वालियर के उद्योगों और व्यापार को बढ़ाने के लिए सदैव कार्य करेंगे । जीएसटी और स्टेट जीएसटी के अधिकारियों की जो तानाशाही चल रही है उससे ग्वालियर चंबल संभाग के व्यापारी आये दिन परेशान होते हैं । हम चेम्बर के माध्यम से इस उत्पीड़न को रोकेंगे । प्रेस कांफ्रेंस में डॉ . वीरेन्द्र कुमार गगंवाल , अरविंद अग्रवाल , भूपेन्द्र जैन , पारस जैन , प्रशांत गंगवाल , बसंत अग्रवाल आदि ने बताया कि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ . प्रवीन अग्रवाल ने एक लंबे समय तक चेम्बर के माध्यम से व्यापारियों की सेवा की है । मानसेवी सचिव पद के प्रत्याशी जुझारू और संघर्षशील अनुभव के साथ सेवा में उतरे हैं । हमारे सभी प्रत्याशियों ने कंधे से कंधा मिलाकर व्यापारिक आंदोलनों में सदैव सहयोग प्रदान किया है और यही कारण है कि आज विभिन्न बाजारों में चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री को सभी ग्रुपों में , उद्योग और व्यापारिक वर्ग में व्हाइट हाउस के प्रत्याशियों के प्रति व्यापक जनसमर्थन है । संयुक्त अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ . प्रकाश अग्रवाल , उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय अग्रवाल , संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी पवन अग्रवाल , कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोज अग्रवाल सभी लोग एकजुटता के साथ निर्वाचन 2023 में आप सबके समक्ष हैं और व्हाइट हाउस ने सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने का अनुरोध किया है । प्रेस वार्ता में व्हाइट हाउस के अन्य पदाधिकारी एवं कोर ग्रुप के सदस्य कैलाश लहारिया , राजेन्द्र सेठ , हरिबाबू अग्रवाल , दिलीप पंजवानी , सुनील अग्रवाल सनी , ललित गुप्ता , कृष्णगोपाल अग्रवाल , शैलेष जैन , संजय कट्ठल , दीपक पमनानी आदि उपस्थित थे