Breaking NewsBusinessTop Newsदेशमध्य प्रदेशव्यापार

भूपेन्द्र जैन कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष, मुकेश अग्रवाल सेन्ट्रल जोन चैयरमैन व रवि गुप्ता प्रदेश महामंत्री बने

कैट म.प्र. की कार्यकारिणी का पुनर्गठन

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खण्डेलवाल द्वारा म.प्र. इंकाई का पुनर्गठन किया गया है। वर्ष 2023 से 2025 तक के लिये भूपेन्द्र जैन को कैट मध्यप्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया है। भूपेन्द्र जैन की कार्यशेली से पिछले वर्षो में कैट म.प्र.के सभी स्थानों पर बहुत ही मजबूती के साथ अपने संगठन का विस्तार कर रहा है। सेन्ट्रल जोन चैयरमैन मुकेश अग्रवाल एवं प्रदेश महामंत्री रवि गुप्ता को नियुक्त किया गया है। मुकेश अग्रवाल म.प्र. एवं छत्तीसगढ के प्रभारी होंगे।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खण्डेलवाल के अनुसार सुनील अग्रवाल भोपाल को संयुक्त अध्यक्ष, गोविन्द्रदास असाटी को संगठन महामंत्री एवं मुरली हरवानी भोपाल को स्टेट चैयरमैन बनाया गया है, सतना के महापौर योगेश ताम्रकार सीनियर वाईस चेयरमेन होंगे। ग्वालियर से अशोक गोयल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजकुमार कुकरेजा को उपाध्यक्ष, मनोज चौरसिया को प्रदेश कोषाध्यक्ष, ललित नागपाल एवं डबरा से विवेक मिश्रा को प्रदेश सचिव बनाया गया है, जबकि संयुक्त सचिव के रूप में अनिल जैन डबरा एवं रीना गाँधी ग्वालियर होंगे। पूर्व एडीशनल एडवोटेक जनरल राजीव शर्मा को स्टेट कोर्डिनेटर लीगल सेल बनाया गया है।
प्रदेश कार्यकारिणी में बबीता डाबर एवं श्रीमती सावित्री श्रीवास्तव सदस्य मनोनीत की गई है। कैट म.प्र.पुनर्गठन पर सभी पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया है कि वे व्यापारित हितों के लिये अपने दायित्व का निर्वाहन करेंगे और कैट को दिन प्रतिदिन आगे बढायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close