Top Newsउत्तर प्रदेश
श्रीमती त्रिशाला देवी के श्रृद्वांजलि सभा पर श्रृद्वा सुमन अर्पित करने वरिष्ठ नेता और जैन समाज के लोग पहुंचे

इटावा- श्री दिगंबर जैन मंदिर पंचायती मंदिर के समाने धर्म शाला पंसारी टोला मे खबर हर पल चैनल के जिला संवाददाता चौ अभिंनदन जैन(नंदू) की मां श्रीमती त्रिशाला देवी के श्रृद्वांजलि सभा पर श्रृद्वा सुमन अर्पित करने वरिष्ठ नेता और जैन समाज के लोग पहुंचे
पूर्व चैयरमैन कुलदीप गुप्ता , भाजपा की जिलामंत्री डां ज्योति वर्मा और सभासद शरद वाजपेयी अध्यक्ष संजू जैन ठेकेदार आदि जैन समाज के लोगों ने चित्र के आगे फूल समर्पित कर श्रृद्वांजलि दी ।डॉ ज्योति वर्मा ने कहा माँ शब्द बहुत छोटा होता है लेकिन इनका कर्तव्य बहुत बड़ा होता है।माँ जैसा वात्सल्य दुनियाँ में कहीं नहीं।माँ ईश्वर के समान है इसलिए सभी लोग अपनी माँ और पिता का सम्मान करें शरद वाजपेयी ने कहा कि मां कि सेवा अच्छे भावों से करे। दुखी परिवार चौ सुभाष चंद्र जैन चौ सुरेश चंद जैन चौ अखिलेश जैन स्वदेश जैन आलोक जैन प्रशांत जैन शरद जैन सम्यक जैन आदि लोग मौजूद रहे।