Top Newsमध्य प्रदेश
जन सुनवाई में कलेक्टर ने सुनीं लोगों की समस्यायें,अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश

दतिया। राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाले जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर संजय कुमार ने आज अधिकारियों के साथ जिले के विभिन्न अंचलों से आए जन सामान्य की समस्याओं को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में अपनी समस्या एवं शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के आवेदन पत्र को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन सुनवाई कार्यक्रम राज्य शासन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिले के विभिन्न अंचलों से लोग जो अपनी समस्यायें लेकर आए है उसे पूरी गंभीरता के साथ निराकरण करने की कार्यवाही करें