Top Newsमध्य प्रदेश
सहकारी बैंक अध्यक्ष नगर के वरिष्ठ समाजसेवी चारों धाम यात्रा से लौटे, हुआ स्वागत
दतिया रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने फूल माला पहना कर किया स्वागत

दतिया।मंगलवार को पूर्व सहकारी बैंक अध्यक्ष नगर के वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद पुजारी पूरे परिवार सहित एक माह पहले चारों धाम यात्रा पर भगवान के दर्शनों के लिए गए थे आज जब वह वापस पंजाब मेल ट्रेन से दतिया रेलवे स्टेशन पहुंचे तो वहां पर नगर के युवाओं द्वारा प्रमोद पुजारी और उनके पूरे परिवार का ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा कर एवं फूल माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया इस मौके पर अतुल भूरे चौधरी पंकज गुप्ता रघुवीर कुशवाह सनत पुजारी मोनू उपाध्याय राजीव तिवारी रोहित दुवे प्रदुम साहू बृजेश दुबे मोंटी मिश्रा रोहित शर्मा नीरज यादव दीपू यादव रामेश्वर तिवारी सेखु तिवारी रोहित साहू रेशू दांगी रवि जाटव धर्मेंद्र प्रजापति नीरज प्रजापति नीरज यादव प्रवीण पाठक अमन गुप्ता रामू दांगी वरुण दांगी राजीव शुक्ला विष्णु मोदी अतुल साहू सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे