Top Newsमध्य प्रदेश
नशा मुक्त दतिया अभियान के तहत अवैध शराब के विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही की गई

दतिया ; नशा मुक्त दतिया अभियान के तहत कलेक्टर दतिया संजय कुमार, उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता नरेश चौबे के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी दतिया के एल भगोरा के मार्गदर्शन में व्रत्त दतिया प्रभारी टी आर वर्मा आबकारी उपनिरीक्षक एवं ध्वनि भदोरिया के द्वारा अवैध शराब के विक्रय के विरुद्ध निम्न कार्यवाही की गई
(1) केशव उर्फ़ भज्जू पिता मानप्रताप चौहान नि. वीलोनी 6 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा
2) राजो पत्नी तहसीलदार कंजर, उम्र 36 वर्ष, निवासी नोनेर कंजर डेरा पर 05 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा
3) नेहा पत्नी जीतू कंजर उम्र 25 वर्ष नि प्रकाशनगर डेरा से दिनानरोड पर 05 बल्क लीटर हाथभट्टी
(4) सुमंत्रा पत्नी मोहन कंजर नि प्रकाशनगर डेरा से हड़ा पहाड़ पर 6 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा
5) वंदना पत्नी अनिकेत कंजर नि झड़ियाँ डेरा पर जिला अस्पताल के पीछे दतिया पर 5 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा
जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के अंतर्गत 05 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिनमें कुल 27 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की गई