Top Newsमध्य प्रदेश

सम्मान चाहता हैं तो भीतर खूबी पैदा कर ! • भावलिंगी संत श्रमणाचार्य विमर्शसागर जी महामुनिराज

13-14 दिसम्बर को भरेगा - भिण्ड में भक्ति का महाकुंभ

एक व्यक्ति मेरे पास आया और बोला – गुरुदेव। बहुत दुःखी हूँ। कोई भी मेरा सम्मान नहीं करता, मेरी परिवार में कोई वैल्यु नहीं है आप मुझे इस दुख से छूटने का रास्ता बताइये ? मैंने कहा – व्यक्ति की वैल्यु तब होती है जब उसमें कोई खूबी हो, कोई विशेषता हो, कोई गुठा हो। एक जड़ वस्तु को भी लोग बड़े संभाल कर रखते है क्योंकि उसकी उपयोगिता है लेकिन भो मानव मेरा परिवार में कोई सम्मान नहीं है क्योंकि तू अपने परिवार के लिए उपयोगी नहीं है, तेरे अंदर कोई खूबी नहीं है। वस्तु का सम्मान उसकी उपयोगिता पर आधारित है। उक्त उदबोधन धर्मनगरी भिण्ड के महावीर गंज चौराहे पर परमपूज्य आचार्यश्री विमर्शसागर जी मुनिराज ने दिया।

‘आचार्यश्री ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा – भी मनुष्य, कोई दूसरी खूबियाँ न हो तो कम से कम मीठा बोलना सीख जाइए, लोग आपको बड़े ही सम्मान का दर्जा देंगे। आपके अंदर यदि एक भी खूबी है तो आपका सम्मान मात्र ‘परिवार में ही नहीं अपित अन्य लोग भी आपको याद करेंगे ! कुछ भी नहीं तो आप लोगों को बुदबुदाना ((साना) सीख जाइए क्योंकि आज आदमी का हलना बहुत जरूरी है। शिशु जब जन्म लेता है तो उसका रोना बहुत जरूरी है । भो आदमी ! रोते-रोते भले ही तूने जन्म लिया हो लेकिन जीवन कभी रोते-रोते मत बिताना और न ही रोते-रोते मरण करना, मरते समय न तो रोना और न ही हसना । मरते समय तो उन प्रभु को याद कर लेना जो तेरा कल्याण करने वाले हैं।

अपने अंदर कोई एक खूबी पैदा कर । यदि कोई खूची पैदा नहीं करेगा तो तू ‘अनादि काल से रोता आ रहा है और रोता ही रहेगा। शक्कर गर्व से कहती है कि मुझमें मिठास गुण हैं ऐसे ही भो आदमी। अपने अंदर कोई पैदा कर, कोई खूबी पैदा कर, जिसे तू भी गर्व से कह सके कि हाँ मेरे अंदर भी यह गुण हैं। भो मनुष्य । अपने अंदर खूबियों को पैदाकर तू अपना सम्मान स्वयं कर दुनियाँ तेरा सम्मान आपो आप करने लग जाएगी ।

09 दिसम्बर शुक्रवार को आचार्य श्री विरागसागर जी का 40वाँ मुनि दीक्षा दिवस आज 09 दिसम्बर, शुक्रवार को परम पूज्य गणाचार्य श्री विरागसागर जी मुनिराज का 40 वाँ मुनि दीक्षा दिवस महावीर गंज चौराहा-गुनाबाई जैन मंदिर में सम्पन्न हो रहा है। शोभायात्रा के साथ आचार्य संघ चैत्यालय मंदिर से चलकर महावीर गंज चौराहे पर आयेंगे। विशाल भक्त समूह के बीच मुनिदीक्षा दिवस में आचार्यश्री विराग सागर जी मुनिराज की महापूजा रचाई जाएगी। शाम को होगी महाआरती एवं आचार्य श्री संबंधित प्रश्नमंच चैत्यालय मंदिर में सम्पन्न की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close