Top Newsक्राइममध्य प्रदेश
गोरमी पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया पर्दाफाश अवैध हथियार बनाने बाले औजारों के साथ आरोपी किये गिरफ्तार

भिण्ड।। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार ख़रपुसे के द्वारा अवैध निर्माताओं व विक्रेताओं के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके संबंध में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया अभियान के निर्देशन मे दिनाक 07/12/22 को मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया मुखविर तंत्र की सूचना पर गौर करते हुए सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश के दो व्यक्तियों के साथ मिलकर अपने ट्यूबवेल के पास खेत के खार मेअवैध हथियार के निर्माण का कार्य कर रहा है। उक्त सूचना पर से एसडीओपी मेहगाव आर के एस राठौर के द्वारा टीम गठित कर थाना प्रभारी गोरमी को निर्देर्षित किया गया गोरमी थाना प्रभारी सुधाकर सिंह तोमर के द्वारा तत्काल टीम को बनाकर रवाना किया गया। सूचना की तस्दीक हेतु मय गठित टीम के मुखबिर के बताये स्थान कचनाव कला के हार में एक ट्यूबेल के पास खार पर पहुँचे घेराबंदी की तो एक संदेही से पूछताछ की जिसने अपना पता नि० कचनाव कला का होना बताया पुलिस के द्वारा युबक से कड़ी पूछताछ की गई उसने बताया कि मैं और मेरे दो साथी जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले है तथा हथियार बनाने के कारीगर है हम तीन लोग मिलकर ट्यूबल के पास दो खेत छोड़कर एक भरका नुमा खार में कट्टा अधिया बंदूक बनाते है मौके पर देखा हथियार बनाने का पूरा सामान एवं बने हुये अधिया कट्टे है उत्तर प्रदेश के दो व्यक्तियों के संबंध में पूछा तो उसके द्वारा बताया कि पुलिस को दूर से आते देखकर मौका पाकर भाग गये। तथा पुलिस अभिरक्षा मे लिये हुये व्यक्ति से पूछताछ कर उसके निशान देहि पर घटना स्थल से हथियार बनाने वाली सामग्री एव उक्त व्यक्ति के कब्जे से बने हुये 315 बोर के 09 कट्टे तथा 12 बोर की एक अधिया तथा अन्य सामग्री जन की जानकारी के मुताबिक अवैध हथियार बनाने का कार्य कुछ दिनो से संचालित था। घटना स्थल से फरार हुये दोनो व्यक्ति काशगंज उत्तर प्रदेश के रहने वाले है जिनको कचनाव कला निवासी व्यक्ति ने हथियार बनाने के लिये बुलाया था तोनो व्यक्ति मिलकर विक्रय करने हेतु 315 बोर व 12वोर के कट्टा व अधिया बना रहे थे। आरोपी को गिरफ्तार किया गया व अन्य दो फरार व्यक्तियो के संबंध मे पुछताछ की जा रही है।