Top Newsमध्य प्रदेश
सेंवढ़ा के साथ सरकार का रवैया भेदभाव पूर्ण, मैं जनता के साथ- घनश्याम सिंह, विधायक

दतिया। सेंवढ़ा के साथ सरकार का रवैया भेदभाव पूर्ण बना हुआ है, पर मैं हर परिस्थिति में सेंवढ़ा की जनता के साथ हूं। सेंवढ़ा क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील हूं। पिछले साल बाढ़ के कारण काफी नुकसान हुआ। सेंवढ़ा पुल के निर्माण के लिए मैंने 19 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में पुनः प्रश्न लगाया हैं। उम्मीद हैं इस बार बजट में सेंवढ़ा पुल के निर्माण के लिए राशि का प्रावधान हो जाएगा। यह विचार सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने मंगलवार को सेंवढ़ा में कारीगर समाज के मंदिर (राम जानकी मंदिर)में कारीगर समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि कारीगर समाज ने एकजुटता से मुझे भरपूर सहयोग दिया था, जिसके लिए मैं आभारी हूं।उन्होंने कारीगर समाज के साथ पूर्वजों के समय से करीव 400 साल पुराने रिस्तों को याद किया। इस अवसर पर विधायक घनश्याम सिंह का कारीगर समाज के प्रतिनिधियों ने शॉल श्रीफल भेंट कर एवं पगड़ी पहनाकर आत्मीय स्वागत किया।