Top Newsमध्य प्रदेश
डां अम्बेडकर जी विश्व के विद्वान एवं समाज सुधारक व्यक्ति थे– अशोक दांगी बगदा

दतिया। मंगलवार 6 दिसम्बर को संविधान सभा के अध्यक्ष बाबा साहेब डां भीम राव अम्बेडकर की पूण्य तिथि मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा की अध्यक्षता मनाई गई।सभा को संवोधत करते हुए अशोक दांगी बगदा ने कहा डां साहब ने देश के संविधान बनाने मे अहम भूमिका निभाई डां अंबेडकर ने सभी जातियों,सभी धर्म, एवं सदभाव का संविधान मे ध्यान रखा। डां साहेब ने 16 डिग्रीया की थी न्यूयार्क के कोलंबिया यूनीवर्सिटी से पी एच डी की शिक्षा प्राप्त की थी,इस अवसर पर,पूर्व विधायक राजेंद्र भारती,सतेन्द्र खरे,अजय शुक्ला,प्रभू दयाल जोहरे,पातीराम पाल,अशोक श्रीवास्तव,,सुनील अहिरवार,संजीव दांगी सासूती,वासुदेव सरपंच, आनंद चौबे,पुष्पराज राजपूत,बी एल केन,अभिषेक तिवारी,अनन्या शुक्ला,नरेंद्र गुर्जर रिंकू यादव बीएल केन आदि ने भी संबोधित किया,सभा का संचालन अनिल राज श्रीवास्तव ने किया, आभार आर एन पटैरिया ने किया