Top Newsक्राइमदेशमध्य प्रदेश
आबकारी विभाग दतिया की कार्यवाही में अवैध शराब को किया गया जब्त

दिनांक 06/12/2022 को नशा मुक्त दतिया अभियान के तहत कलेक्टर दतिया संजय कुमार एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता नरेश चौबे के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी दतिया के एल भगोरा के मार्गदर्शन में व्रत्त भांडेर प्रभारी टी आर वर्मा आबकारी उपनिरीक्षक एवं व्रत प्रभारी दतिया ब सुश्री ध्वनि भदौरिया, आबकारी उपनिरीक्षक के द्वारा अवैध शराब के विक्रय के विरुद्ध निम्न कार्यवाही की गई
1) सस्ता पत्नी भूरा कंजर, उम्र 40 वर्ष, निवासी ततारपुर से पहुज नदी रपटा भांडेर पर 04 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा
2) अज्ञात नर्सरी के सामने भांडेर से 16 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा
3) अज्ञात रामगढ़ रोड पर 19 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा
4)रोशनी कंजर, उम्र 33 वर्ष, निवासी झडिया कंजर डेरा
जब्ती 05 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा
जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के अंतर्गत 04 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिनमें कुल 44 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की गई। जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 4400 रुपए है।