Top Newsमध्य प्रदेश

आत्‍महत्‍या किसी समस्‍या का समाधान नहीं है – प्रतीक सागर महाराज

भिण्‍ड/ आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है जो बुजदिल होते हैं वह आत्महत्या का मार्ग चुनते हैं। संघर्ष का नाम जिंदगी है। सुख और दुख तो आते हैं और चले जाते हैं मगर जो धैर्य रखकर जीवन जीते हैं वह सदा मुस्कुराते हैं। अमावस्या की काली रात के बाद पूर्णिमा का दिन भी आता है। सफलता प्राप्त करने पर फूले नहीं। असफल होने पर रोए नहीं। जिंदगी में बड़ों और छोटों को देखकर के अनुभव लेना चाहिए यही जिंदगी का क्रम है।    मध्य प्रदेश शासन के राजकीय अतिथि क्रांतिवीर मुनि श्री प्रतीक सागर जी महाराज ने हाउसिंग कॉलोनी स्थित शहीद चौक पर सोमवार को धर्म सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि पुस्तक के ज्ञान से बड़ा होता है अनुभव का ज्ञान और अनुभव उम्र से नहीं कार्य करने से आते हैं। 90 साल के दादाजी के पास जो ज्ञान नहीं होता है वह ज्ञान कई बार 9 साल के बच्चे के पास मिल जाता है। कागजी ज्ञान से चालाकियां बढ़ती है। अनुभव के ज्ञान से सफलता का मार्ग मिलता है। सफलता जन्मसिद्ध अधिकार नहीं है कर्म सिद्ध अधिकार है। मिट्टी देना प्रकृति का काम है मगर उसे मंगल कलश बनाना हमारा काम है।
मुनि श्री ने आगे कहा कि रोते हुए पैदा होना दुर्भाग्य नहीं है मगर रोते-रोते जीना और रोते-रोते मर जाना यह जिंदगी का सबसे बड़ा दुर्भाग्य है। जिंदगी मुस्कुरा कर के जिओ। जो हंसते हुए मरते हैं वो आगे हंसते हुए ही पैदा होते हैं। तीर्थंकर रोते हुए पैदा नहीं होते मुस्कुराते हुए पैदा होते हैं। आदमी चिंताओं के मकड़जाल में फंसा है और चिंतन को भूल चुका है। चिंता चिता पर लेट आने का काम करती है और चिंतन परमात्मा की राह पर ले जाने का कार्य करता है। आदमी के शरीर से अधिक आदमी के विचारों में ताकत होती है। विचार जितने मजबूत होते हैं उतना ही कार्य करने की शक्ति उसके अंदर बढ़ जाती है। हमेशा दूसरों के सपनों को साकार करें स्वयं के सपनों को नहीं। दूसरों के सपने साकार करने पर स्वयं के सपने अपने आप पूरे हो जाते हैं। तीर्थंकर कभी कोई सपने नहीं देखते मगर माता के 16 सपनों को साकार करते हैं इसलिए उनके जीवन के हर सपने पूर्ण होते हैं।
सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा मुनि श्री से आग्रह और निवेदन किया गया कि मुनि श्री 1 दिन शहीद चौक पर और धर्म सभा आयोजित करने की आज्ञा प्रदान करें। मुनि श्री ने आशीर्वाद दिया। 6 दिसंबर को विराट धर्म सभा का आयोजन हाउसिंग कॉलोनी स्थित शहीद चौक पर होगा प्रातः 9:00 से 10:30 तक तथा 7 दिसंबर से धर्म सभा महावीर चौक प्रांगण में आयोजित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close