Top Newsमध्य प्रदेश
भावलिंगी संत श्रमणाचार्य 108 श्री विमर्श सागर जी महामुनिराज के राष्ट्रीय रजत विमर्श संयमोत्सव का केंद्रीय मंत्री तोमर को दिया निमंत्रण

दिनांक 12 से 14 दिसम्बर 2022 तक भिंड नगर मे होने जा रहे है जिनागम पंथ प्रवर्तक भावलिंगी संत श्रमणाचार्य 108 श्री विमर्श सागर जी महामुनिराज के ( 25 वे दीक्षा महोत्सव ) राष्ट्रीय रजत विमर्श संयमोत्सव के सुअवसर पर आज दिनांक 02-12-2022 को देश् के नरेन्द्र जी तोमर, केंद्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार से मिलकर् उनको इस विशाल आयोजन के बारे मे जानकारी दी एवं महाआयोजन मे मुख़्य अतिथि के रुप मे शामिल होने हेतु आमंत्रित किया । इस अवसर पर राष्ट्रीय विमर्श रजत संयमतोसव कमेटी के पदाधिकारीगण एवं भिंड जैन समाज से श्रीमान रविसेंन् जैन, विकास जैन ,धर्मेंद्र जैन, प्रमोद जैन (गप्पू भैया) आदि लोग मौजूद् रहे