Top Newsमध्य प्रदेश

नव मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता

घर घर जाकर विशेष शिविरों के वारे में आमजन को जागरूक करेंगी स्कूली छात्राये।

उनाव।नव मतदाताओं के लिए कल से आयोजित किये जा रहे दो दिवसीय फोटोयुक्त मतदाता पुनरीक्षण शिविरों की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराने के लिए कस्वा उनाव बालाजी के स्थानीय कन्या हायरसेकंडरी स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।चित्रकला प्रतियोगिता में अव्वल रही बालिकाओं ने छात्राओ को संकल्प दिलाया कि घर घर जाकर आगामी 3 एबं 4 दिसम्बर को आयोजित होने बाले शिविरों में नव मतदाताओं के नाम जुड़वाने का संदेश देंगी। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम इन दिनों गाँव गाँव मे चलाया जा रहा। प्रतियोगिता में साक्षी यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।द्वितीय स्थान पर प्राची प्रजापति व ज्योति चौधरी रही जबकि तृतीय स्थान मुस्कान पाँचाल व अपर्णा शर्मा ने प्राप्त किया।विजयी छात्राओ को गणतंत्र दिवस पर पुरुस्कृत करने की घोषणा संस्था प्राचार्य एस के गुप्ता द्वारा की गई।इस मौके पर स्वीप प्रभारी अभिराम शर्मा,बी एल ओ अजय शर्मा,राजीव गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, ममता त्रिपाठी, मोनिका मिश्रा,मांडवी शर्मा,पूनम गुप्ता, दीपा सक्सेना, मधु श्रीवास्तव भी उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close