Top Newsमध्य प्रदेश

जल जीवन मिशन के तहत ग्राम स्तरीय सामुदायिक प्रशिक्षण पुनश्चर्या प्रशिक्षण सम्पन्न

जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार व जल जीवन मिशन मध्यप्रदेश के निर्देशन में जेपीएस फाउंडेशन कीआरसी के तत्वावधान में ग्राम स्तरीय सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम पुनश्चर्या प्रशिक्षण (एक दिवसीय) का आयोजन सभागार, रतन रॉयल होटल दतिया में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जुलाई 28, 29 व 30 को हुए जल जीवन मिशन-हर घर जल प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थियों को फॉलोअप प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही पूर्व में प्रशिक्षित समस्त प्रतिभागियों से उनके ग्राम पंचायतों में किए गए कार्यों एवं काम में हुए बदलाव के बारे में जानकारी साँझा की गया। आगामी कार्ययोजना का भी निर्माण कराया। मंत्रालय के द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप जल समितियों भूमिका, उनके कार्य दायित्व व ग्राम पंचायत और विभागीय समन्वय करने की जानकारी दी गई। जल गुणवत्ता जांचने की विधि के बारे में विस्तार से बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close