Top Newsदेशमध्य प्रदेशव्यापार

उद्योग और व्यापार के उन्नयन के लिये फेडरेशन ऑफ म.प्र.चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री सहयोगी की भूमिका में रहेगा:भूपेन्द्र जैन

ग्वालियर। फेडरेशन ऑफ म.प्र.चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के नव नियुक्त उपाध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कहा कि ग्वालियर चम्बल अंचल के आठों जिलों में फेडरेशन ऑफ म.प्र.चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री उदयोग एवं व्यापार के उन्नयन के लिये सक्र्रियता से कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि फेडरेशन ऑफ म.प्र.चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष डॉ. राधाशरण गोस्वामी जी का सितम्बर में ग्वालियर आगमन हुआ था और उन्होंने इस क्षेत्र में कृषि आधारित उद्योगों की संभवनाओं पर बल दिया था। स्टोन पार्क की समस्या से लेकर फूड प्रोसेसिग स्कीम पर फेडरेशन कार्य कर रहा है और आने वाले समय में वन डिस्टिक्ट वन प्रोडक्ट को लेकर समस्त जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयेाजन किया जायेगा । ताकि राज्य एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ इस अंचल के उद्योगपति एवं व्यापारियों को मिल सके ।
कैट के जिला कार्यालय दाल बाजार में आयोजित स्वागत समारोह में कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने फेडरेशन ऑफ म.प्र.चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री का उपाध्यक्ष बनाये जाने पर फडरेशन के सभी सदस्यों का, अध्यक्ष डॉ. राधाशरण गोस्वामी जी का धन्यवाद करते हुये कहा कि वे फेडरेशन में ट्रेड केटेगिरि में उपाध्यक्ष बने हैं। अतः व्यापारियों से समन्वय, संपर्क और संवाद तीनों की स्थितियों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
कैट के जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक एवं कोषाध्यक्ष जे.सी.गोयल, महामंत्री मुकेश जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गोयल, मुकेश अग्रवाल राज टाकीज वाले, प्रतीक अग्रवाल, पंकज गोयल आदि ने शोल श्रीफल एवं पुष्पहार पहनाकर फेडरेशन का उपाध्यक्ष बनने पर भूपेन्द्र जैन का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
कैट महिला विंग की अध्यक्ष साधना शाडिल्य, महामंत्री रानी बंसल, कोर्डिनेटर रानी बंसल, निरूपमा मालपानी, प्रियादास ने भी श्री जैन का स्वागत किया ।
कैट के दाल बाजार आफिस में आयोजित स्वागत सम्मान समारोह में संजय जैन, राजेन्द्र मलहोत्रा, सचिन राजपूत, दीपक जैन, अमित अरोरा, नीरज चौरसिया, राहुल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राधवेन्द्र सिंघल, पंकज अग्रवाल, मोहित जैन, वी.पी. त्यागी, क्रान्ति मिलन्द, राजकुमार माहेश्वरी, दिलीप पंजवानी, राकेश गोयल, सुनील बंसल, विकास हरलालका, गोपाल जयसवाल, विवेक मिश्रा, गिरीश शर्मा सहित सेकडों की तादाद में कैट पदाधिकारी, सदस्यगण एवं व्यापारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close