Top Newsमध्य प्रदेश

नेत्र परीक्षण शिविर में आधा सैंकड़ा मरीजों का आपरेशन

ग्वालियर 30 नवंबर। जैन समाज ग्वालियर की प्रतिष्ठित संस्था श्री वीर शिक्षा समिति ग्वालियर द्वारा रत्न ज्योति चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग आयोजित नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन के निःशुल्क शिविर में मोतियाबिंद के आपरेशन हेतु आधा सैंकड़ा मरीजों का चयन किया गया।
आयोजन समिति के मंत्री डा मुकेश जैन ने बताया कि निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन के शिविर का शुभारंभ आर एस एस के जिला प्रमुख श्री विजय कुमार जी गुप्ता द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रत्येक माह की 30 तारीख को आयोजित होने वाले नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर के शुभारंभ के अवसर पर श्री विजय कुमार जी गुप्ता द्वारा समिति द्वारा शिक्षा के क्षेत्र के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे सेवा कार्य की सराहना करते हुए भारत देश में फेले अन्धत्व निवारण हेतु रत्न ज्योति हास्पीटल के द्वारा किए जा रहे योगदान की प्रशंसा की।
संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र जैन द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था द्वारा संचालित समस्त गतिविधियों की जानकारी दी गई। एवं प्रत्येक माह की 30 तारीख को आयोजित होने वाले नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर जो कि जैन सेन्ट्रल हाई स्कूल (जैन छात्रावास प्रांगण ) माधव डिस्पेंसरी के सामने राजपायगा रोड़ लश्कर में पधार कर लाभ उठाने हेतु अपील की।
कार्यक्रम का संचालन जैन सेन्ट्रल हाई स्कूल की प्राचार्या श्रीमती नीतू सिंह ने किया एवं आभार विद्यालय संयोजक रमेश चंद्र जैन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर रत्न ज्योति हास्पीटल के डा संजय शुक्ला, राजीव भार्गव सहित पूरी टीम ने लगभग 350 मरीजों का परीक्षण कर लगभग आधा सैंकड़ा मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किया।इन सभी लोगों के आपरेशन कर सुबह रत्न ज्योति हास्पीटल में निःशुल्क किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close