Top Newsदेशमध्य प्रदेश
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर इजरायली फिल्मकार नदव लापिद की प्रतिक्रिया निंदनीय है:नरोत्तम मिश्रा

“द कश्मीर फाइल्स” फिल्म पर टिप्पणी के मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की एंट्री हुई है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जाके पैर न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई. मुंह में सोने की चम्मच लेकर पैदा होने को दर्द समझ नहीं आएगी. मैं कश्मीर फाइल्स फिल्म पर टिप्पणी करने वाले फिल्म निर्माता नादव लैपिड के लिए बात कह रहा हूं. 90 के दशक में घर बार, कारोबार और अपनों को छोड़ने का जो दंश कश्मीरी हिंदुओं ने झेला है. उस पीड़ा और दर्द को हर भारतवासी के सामने सजीव रूप से फिल्म के माध्यम से पहुंचाया गया है.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि काश टिप्पणी करने वाले महोदय एक बार पीड़ित कश्मीरी पंडितों से मिले होते. उनके दर्द को महसूस किया होता. यह बयान अलगाववादी और टुकड़े टुकड़े मानसिकता वाली गैंग के लिए दिया गया प्रतीत होता है. आपके इस शर्मनाक बयान से पूरा देश आहत है।