Top Newsदेशमध्य प्रदेश

सेना का सम्मान करना सीखें ये सेना है,सिनेमा नहीं:नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। सेना के खिलाफ बयान देने वाली फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ऋचा चड्ढा के खिलाफ मध्य प्रदेश में शिकायत दर्ज कराई गई है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रिचा चड्ढा को नसीहत भी दी है. उन्होंने कहा कि सेना का सम्मान करना सीखें. रियल लाइफ और रील लाइफ में अंतर समझें. यह सेना है, सिनेमा नहीं है.”

डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘ऋचा चड्ढा जी ये सेना है, सिनेमा नहीं. रियल लाइफ और रील लाइफ में अंतर होता है. आपकी सेना के ऊपर टिपप्णी देश के राष्ट्रभक्तों को आहत करने वाली है. कभी माइनस 45 डिग्री टेंपरेचर में रहकर तो देखो तब सेना का बलिदान समझ में आएगा. आपके बयान से अनेक राष्ट्रभक्तों को दुख पहुंचा है.’ नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा, ‘जब श्रद्धा के 35 टुकड़े हो गए तो आपने कुछ बयान नहीं दिया. मेरे पास शिकायत आई है. मैंने पुलिस को कानूनी विशेषज्ञों को राय लेने के लिए बोला है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close