Top Newsमध्य प्रदेश

कब्ज़ के साथ खून आना गंभीर बिमारी का संकेत है -डा राम प्रताप सिंह बुंदेला

दतिया।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दतिया शाखा ने शहर के होटल मोटल दिनांक 23 नवम्बर को उदर रोगो पर सी एम् ई आयोजित की। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के डीन डॉ दिनेश उदेनिया एवं मुख्य अतिथि वक्ता डॉ राम प्रताप सिंह बुंदेला सम्मिलित हुए।शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के डीन डॉ उदेनिया ने आइ एम ए दतिया के प्रयासो की सराहना करते हुए उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित करने के बाद आइ एम ए अध्यक्ष डॉ श्वेता यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा पेट संबंधी समस्याओं के विषय में अधिक जानकारी हेतु इस सी एम ई का आयोजन किया गया है एवं भविष्य में भी आइ एम ए दतिया सामाजिक जिम्मेदारी के साथ ही ज्ञान वर्धन के लिए विभिन्न विषयों के विशेषज्ञो के व्याख्यान का आयोजन समय समय पर किया जाता रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close