Top Newsमध्य प्रदेश

कीर्तिस्‍तंभ जैन मंदिर में होंगे पंचकल्‍याण प्रतिष्‍ठा महोत्‍सव

भिण्‍ड/ ऐंतहार जैन मंदिर के जीर्णोद्धारक मुनि श्री विनय सागर महाराज जी की प्रेरणा से ऐंतहार जैन मंदिर का जीर्णोद्धार चल रहा है। उक्‍त मंदिर में भगवान की प्रतिमा विराजमान करने के लिए नगर के कीर्तिस्‍तंभ जैन मंदिर परिसर में 20 दिसम्‍बर 2022 से 25 दिसम्‍बर 2022 तक पंचकल्‍याण प्रतिष्‍ठा महोत्‍सव का आयोजन मुनि श्री विनय सागर महाराज के सानिध्‍य में आयोजित होगा।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में मनोज जैन ने बताया कि पंचकल्‍याणक प्रतिष्‍ठा महोत्‍सव की तैयारियों को लेकर प्रज्ञसंघ ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है। जिसमें सकल जैन समाज व सभी सामाजिक संगठनों को जोड़कर भव्‍य पंचकल्‍याणक प्रतिष्‍ठा महोत्‍सव का आयोजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close