Top Newsमध्य प्रदेश
युवाओ और बेरोजगारों को रोजगार चाहिए तो सत्ता परिवर्तन है जरूरी – भास्कर राव रोकड़े

दतिया। शहर के उनाव रोड स्थित गोविंद वाटिका में सम्यक अभियान कान्फ़्रेस का आयोजन किया गया, सम्यक अभियान के राष्ट्रीय संयोजक भासकर राव रोकडे साहब मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित रहे,सम्यक अभियान की अध्यक्षता दतिया के कोर्डिनेटर अशोक दाँगी बगदा ने की बतौर विशिष्ट अतिथि मे सेवढा विधान सभा के कोर्डिनेटर दामोदर सिंह यादव ,भाण्डेर विधानसभा के कोर्डिनेटर प्रभुदयाल जौहरे, रीवा से चलकर आये सम्यक अभियान के रीवा प्रभारी रघुवंश शरण पाण्डेय, प्रेम नारायण मिश्रा छतरपुर, पूर्व विधायक दतिया राजेन्द्र भारती उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता प्रान्जुल सिंह सोनू चौहान ने किया,
मुख्य अतिथि भास्कर राव रोकडे जी ने विस्तार से समझाते हुए कहा कि गुजरात माडल पूरी तरह फ़ेल है युवाओ को रोजगार देने के नाम पर यह सरकार आउटसोर्स और अग्निवीर जैसे षडयन्त्रो में उलझाकर सरकारी नौकरीया खत्म करना चाहती,