Top Newsमध्य प्रदेश
संविधान बचाओ मंच की बैठक में दामोदर यादव ने किया एलान
हर हाल में सेवड़ा से ही लड़ूंगा विधानसभा चुनाव- दामोदर सिंह

दतिया।संविधान बचाओ मंच की दतिया, भांडेर, सेवड़ा एवं करेरा विधानसभा क्षेत्र की बैठक का आयोजन कांग्रेस नेता दामोदर सिंह यादव निवास पर की बैठक, आयोजन बलबहादुर बघेल अमित राजपूत अमोल रावत एवं गुड्डन यादव ने चारों विधानसभा से कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर जिसमें चारों विधानसभा में कॉग्रेस की जीत के बारे में रणनीति बनाई गई तथा वरिष्ठ नेता अनिल भार्गव, सुरेश झा, रामकिशोर यादव, नासिर बख्श मंसूरी के द्वारा श्री यादव से आग्रह किया गई कि आगामी विधानसभा चुनाव क्षेत्र को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है इसलिए वह अपना विधानसभा क्षेत्र स्पष्ट रुप से घोषित करें।
संविधान बचाओ मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर सिंह यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि कि 2008 से लेकर अब तक मैंने प्रदेश की सभी सीटों पर अपने संगठन का नेटवर्क तैयार किया है