Top Newsमध्य प्रदेश

भारत जिसकी खूबसूरती का राज है यहां की संस्कृति जिसे बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान है इस संस्कृति के संरक्षक कर्ताओं का

दतिया==मध्य प्रदेश का शहर दतिया जो आदिकाल से सनातन संस्कृति को लेकर विकास की परचम लहराए हुए हैं!
कालांतर से लेकर वर्तमान तक यह जिला धार्मिक आस्था का केंद्र बना हुआ है! 2008 के बाद जो उपलब्धियां इस जिले ने पाई है वह आज विश्व विख्यात होती चली गई! कारण रहा दतिया शहर की कमान 2008 से विधायक के तौर पर डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने संभाली जो वर्तमान में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री है! समय का चक्र चलता रहा और दतिया जिला विकास की ओर बढ़ता रहा!
धर्म एवं आस्था को लेकर तमाम कार्यक्रम गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के माध्यम से जिले में होते रहें जो गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की भक्ति एवं आस्था के प्रति लगाव को दर्शाता रहा!
वर्तमान में भिंड जिले के ददरोआ धाम में आयोजित प्रसिद्ध कथा वाचक बागेश्वर धाम महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में सम्मिलित हुए गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close