Top Newsदेशमध्य प्रदेशव्यापार

युवा उद्यमी श्रेयांस जैन दुबई में हुए सम्मानित । व्यापार में विशेष उपलब्धि पर हुआ सम्मान

अजमेर (मनोज नायक) जैसवाल जैन समाज के गौरव युवा उद्यमी श्री श्रेयांस जैन सन्नी को साउथ ईस्ट एशिया विजनिस अवार्ड से दुवई में सम्मानित किया गया ।
स्टील सेक्टर में श्रेष्ठ उपलब्धि हासिल करने पर दि.जैसवाल जैन समाज अजमेर के धर्मनिष्ठ, दानवीर, वृहद उद्योगपति, समाजरत्न, धर्मवत्सल बंधु युवाउद्यमी श्री श्रेयांस जैन ढिलवारी सुपुत्र स्व.श्री सुनील जी जैन को South East Asia Business Icon Award से सम्मानित किया गया ꫰
दैनिक भास्कर के द्वारा अवार्ड कार्यक्रम 17 नवम्बर 2022 को दुबई में आयोजित किया गया ꫰
जिसमे भारत देश के विभिन्न राज्यों व शहरों से वृहद व मशहूर कारोबारी व उद्योगपतियों ने भाग लिया ꫰
दैनिक भास्कर समाचार पत्र समूह के मार्केट रिसर्च के आधार पर व्यवसायिक विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ उपलब्धि हासिल करने वाले उद्योगपति व कारोबारियों को अवार्ड से सम्मानित किया गया।
अजमेर दिगम्बर जैसवाल जैन समाज के लिए गौरव की बात है कि समाज के युवा बंधु को अल्पायु में व्यवसायिक क्षेत्र मे श्रेष्ठता के लिए सम्मानित किया गया ꫰
श्री श्रेयांश जैन ने बातचीत के दौरान बताया कि मुसीबत में कभी भी घबड़ाना नहीं चाहिए, बल्कि अपनी सकारात्मक सोच को जाग्रत रखना चाहिये । मुसीवत के समय परिवार सबसे बड़ी ताकत होती है । मेरी तरक्की में मेरी माताजी श्रीमती सुलेखा जैन, चाची श्रीमती अनिता जैन एवं भाई श्री अनन्त जैन एवं ऋषि जैन का विशेष योगदान है ।
आपने दिवंगत भाई सम्भव जैन
की यादों को चिरस्मरणीय बनाये रखने के लिए सम्भव फाउंडेशन की स्थापना की । आप सम्भव फाउंडेशन के माध्यम से समाजोत्थान के कार्य जैसे बच्चों को पढ़ाई के लिए मदद करना, मंदिरों एवं मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार कराना, धर्मशालाओं एवं मंदिरों का निर्माण कराने जैसे कार्य करते हैं । पिछले वर्ष अजमेर में आयोजित अखिल भारतीय जैसवाल जैन उपरोचियाँ सेवा न्यास के प्रतिभा सम्मान समारोह में संयोजक बनकर एवं अभी हाल ही में ग्वालियर में आयोजित ज्ञानसागर प्रतिभा सम्मान समारोह में स्वागताध्यक्ष बनकर अतुलनीय सहयोग प्रदान किया । आप सेवा न्यास परिवार एवं सम्भव फाउंडेशन के द्वारा सदैव समाज सेवा के लिए ततपर रहते है ।
इस तरह का सम्मान प्राप्त करने वाले श्री श्रेयांस जैन ढिलवारी जैसवाल जैन समाज के प्रथम व्यक्ति हैं । आपकी इस विशेष उपलब्धि पर सभी साधर्मी बन्धुओं एवं इष्टमित्रों ने शुभकामनाएं व बधाई देकर ईश्वर से प्रार्थना की है कि आप यूँ ही व्यवसायिक क्षेत्र में नित नये-नये श्रेष्ठ मुकाम हासिल कर देश, धर्म, समाज और परिवार को गौरवान्वित करते रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close