Top Newsउत्तर प्रदेश

पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की

इटावा-बाल दिवस के अवसर पर पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में प्रार्थना सभा स्थल पर प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव ने सभी छात्र छात्राओं के साथ भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की । एवं बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष भारत में बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है । उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यूएनओ द्वारा 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था किंतु भारत के प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से विशेष स्नेह रखते थे इसीलिए उनकी मृत्यु के उपरांत एक प्रस्ताव पारित करके भारत सरकार ने उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया । और तब से लगातार भारत में बाल दिवस 14 नवंबर को ही मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सभी छात्र छात्राओं ने इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रबंधक ने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा कि खेलकूद मानसिक विकास भी करते हैं एवं शारीरिक विकास भी करते हैं अतः प्रत्येक छात्र छात्रा को शारीरिक और मानसिक विकास हेतु प्रत्येक दिन खेलना भी चाहिए। एवं अपनी पढ़ाई भी समयानुसार करनी चाहिए। सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए मिष्ठान वितरण किया गया। जलेबी रेस में प्रथम लवीश , लेमन स्पून रेस में प्रथम प्रज्ञा , थ्री लेग रेस में प्रथम अनुज , सेक रेस में प्रथम नैतिक ऋषि एवं टीम , खो खो में प्रथम एवं म्यूजिकल चेयर में प्रथम दामिनी एवं टीम रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close