Top Newsमध्य प्रदेश
अटैचमेंट शिक्षकों को अपनी मूल संस्थाओं में उपस्थित होना होगा

दतिया। जिले में शैक्षणिक व्यवस्था के नाम पर तथा अन्य विभागीय कार्यालयों में अन्य व्यवस्थाओं के नाम पर शिक्षकों का आसंजन (अटैचमेंट) कर रखा है। उन सभी शिक्षकों का आसंजन तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है और निर्देश दिए गए है कि आसंचित शिक्षक एवं कर्मचारी अपनी मूल संस्थाओं में उपस्थिति देना सुनिश्चित करें। कलेक्टर संजय कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है कि जिले में शैक्षणिक व्यवस्था के नाम पर तथा विभिन्न विभागीय कार्यालयों में अन्य व्यवस्स्थाओं के नाम पर जिन शिक्षकों का आसंजन किया गया है। उन सभी शिक्षकों का आसंजन तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। और इन शिक्षकों का आगामी वेतन अपने मूल पदस्थापना पर उपस्थिति दिनांक से मान्य किया जायेगा। इस संबंध में संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को भी स्पष्ट निर्देश दिए गए है।