Top Newsमध्य प्रदेश

हर-घर नलजल योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है नलजल योजना के कार्य में प्रगति लाये – कलेक्टर

संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए

दतिया। कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं आजीविका मिशन विभाग की संयुक्त बैठक लकर हर घर नलजल योजना से संबंधित बैठक ली। बैठक में श्री कुमार ने बताया कि हर-घर नलजल योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि नलजल योजना के कार्य में प्रगति लाना अति आवश्यक है। बैठक में कलेक्टर श्री कुमार ने संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही वर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन में यदि कोई भी अधिकारी अथवा ठेकेदार, सरपंच दोषी पाया गया तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close