Top Newsमध्य प्रदेश

विधिक साक्षरता शिविर एवं आउटरीच प्रोग्राम का हुआ समापन

श्रमिकों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है- अजय कांत पांडे जिला न्यायाधीश

दतिया|राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एव प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष कृष्णमूर्ति मिश्र के निर्देशानुसार एवं जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुकेश रावत के मार्गदर्शन में रविवार को एंपावरमेंट ऑफ सिटीजन थॉट लीगल अवेयरनेस एंड आउटरीच प्रोग्राम एंड हक हमारा है , अभियान जो दिनांक 31 अक्टूबर से 13 नवंबर तक चलाया जा रहा था।आज श्रमिकों के बीच अभियान का समापन किया गया।उक्त कार्यक्रम में अजय कांत पांडे जिला न्यायाधीश दतिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि श्रमिकों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है।श्रमिकों को मिलने वाली मजदूरी भत्ता निश्चित समय पर दिलाए जाने के लिए विशेष अधिनियम है,उन्हें अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close