Top Newsमध्य प्रदेश
गृह मंत्री ने चेतना पब्लिक स्कूल एवं कृष कॉन्वेन्ट स्कूल के वार्षिक मेला कार्यक्रम में शिरकत की

दतिया।मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा रविवार को ठंड़ी सड़क पर स्थित चेतना पब्लिक स्कूल एवं कृष कॉन्वेन्ट स्कूल के वार्षिक मेला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर माँ सरस्व्ती देवी की मूर्ती पर दीप प्रज्वलन कर फूलमाला चढ़ाकर पूजा अर्चना की साथ ही आसमान में गुब्बारों का गुच्छा भी छोड़ा। कार्यक्रम आयोजक ने गृह मंत्री का भव्य स्वागत किया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने स्कूलों के बच्चों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का मेला में आनंद लेते हुए बच्चों का उत्साह भी बढ़ाया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।