Top Newsमध्य प्रदेश

गृह मंत्री डॉ मिश्रा अखण्ड हिन्द फौज के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए

प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं का प्रोत्साहन बढ़ाकर बधाई दी

दतिया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में सोनागिर में आयोजित अखण्ड हिन्द फौज द्वारा आयोजित सैन्य अखिल सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रीय गीत भी गाया। अखण्ड हिन्द फौज द्वारा मार्चपास्ट कर गृह मंत्री को सलामी भी दी। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन कर देश को कैसे बचाया जा सकता है कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिस पर गृह मंत्री द्वारा प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं का प्रोत्साहन बढ़ाकर बधाई भी दी।
कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कार्यक्रम आयोजकों को बहुत-बहुत बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार से हमारे देश की पीढ़ी देश की एकता एवं अखण्ड़ता रखने में सक्षम होगी तो निश्चित ही देश आगे चलकर बहुत बड़ी उपलब्धि है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close