Top Newsउत्तर प्रदेश
नई मंडी को मतगणना स्थल न बनाया जाये, व्यापार मण्डल ने की डीएम से माँग
धान की खरीद को देखते हुये नई मंडी परिसर को रखा जाये निर्वाचन प्रकिया से दूर

इटावा। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने शुक्रवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार रॉय को नवीन मंडी स्थल को मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव की प्रकिया से दूर रखने सम्बन्धी ज्ञापन दिया। ज्ञापन में डीएम से मॉग करते हुये कहा इस समय धान की खरीद चल रही है नई मंडी में हजारों किसान आढ़तियों को अपनी धान की फसल बेचने आ रहा है। नई मंडी परिसर किसानों का मुख्य व्यवसायिक केंद्र है जिससे सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होती है साथ ही किसानों, आढ़तियों, मजदूर पल्लेदारों के परिवार का भरण पोषण होता है। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के दौरान जसवंतनगर विधानसभा की ईवीएम मशीन नवीन मंडी परिसर में न रखी जाए साथ ही मतगणना केंद्र भी नई मंडी को न बनाया जाये। जिलाधिकारी ने व्यापारी नेताओ को आश्वाशन दिया आढ़तियों एवं किसानों को किसी भी प्रकार से दिक्कत नही होने दी जाएगी एवं नवीन मंडी को निर्वाचन सम्बन्धी प्रकिया से दूर रखा जायेगा। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गोंड, जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, नई मंडी अध्यक्ष प्रदीप आढ़तिया, शहर अध्यक्ष रजत जैन, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, अंकित यादव, रफीक शेख, संजय वर्मा, बाबू भाई, अतुल वर्मा, कल्लू चौधरी, हाजी शाहिद आदि मौजूद रहे।
अभिनंदन जैन की खबर