Top Newsउत्तर प्रदेश
पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में आज बच्चों को दायित्व सौंपे गए

इटावा-पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में आज बच्चों को दायित्व सौंपे गए विदित हो कि एक सादा कार्यक्रम में अब तक जिन बच्चों ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्रियाकलापों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उसके आधार पर विद्यालय के कैप्टन, वाइस कैप्टन के साथ-साथ 4 हाउसेस के कैप्टन और वाइस कैप्टन को भी चयनित कर शपथ दिलाई गई ।कुछ दिन पूर्व विद्यालय में इन सभी पदों के लिए लोकतांत्रिक परंपराओं का निर्वहन करते हुए चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया गया ताकि छात्र छात्रा भविष्य के जिम्मेदार मतदाता बन सकें। प्रार्थना स्थल पर समस्त छात्र छात्राओं के सामने इन सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी एवं उनको कार्य के प्रति जिम्मेदार रहने और पूरे समर्पण के साथ निर्वहन करने का आशीर्वचन दिया। इस अवसर पर सारा स्टाफ एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। स्कूल कैप्टन की जिम्मेदारी अंशिका शर्मा को दी गई वहीं प्रांशु यादव वाइस कैप्टन बने। ब्रह्मपुत्र हाउस के कैप्टन रोनक तिवारी एवं वाइस कैप्टन शैलजा सागर बनी।गंगा हाउस के कैप्टन अंशिका भदौरिया एवं वाइस कैप्टन निशांत तिवारी बने । यमुना हाउस के कैप्टन निशी एवं वाइस कैप्टन हर्ष चौधरी बने।कावेरी हाउस के कैप्टन शिखा कुशवाहा एवं वाइस कैप्टन आराध्या वर्मा बनी।