Top Newsमध्य प्रदेश
विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
प्रत्येक व्यक्ति को कानून का पालन करना अनिवार्य है-:श्री रोहित सिंह जिला न्यायाधीश दतिया

दतिया|राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय श्री कृष्णमूर्ति मिश्र के निर्देशानुसार एवं जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मुकेश रावत जी के मार्गदर्शन में आज दिनांक: 10 नवंबर 2022 को शासकीय विधि महाविद्यालय दतिया में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
श्री रोहित सिंह जिला न्यायाधीश दतिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आप सब कानून के विद्यार्थी हैं,आपको कानून के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा कि सभी व्यक्तियों को कानून का पालन करना अनिवार्य है,हमें यातायात नियमों का भी पालन करना चाहिए जिससे दुर्घटना ना हो,हमें मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट को अनिवार उसे लगाना चाहिए। जिससे दुर्घटना के समय हम सुरक्षित बच सकें वाहन चलाते समय हमें अपने सभी दस्तावेज एवं गाड़ी का बीमा होना चाहिए