Top Newsमध्य प्रदेश
24 घंटे में चिरूला पुलिस ने नाबालिग बच्ची को किया दस्तयाब, परिजनों के चेहरों पर लोटी मुस्कान

दतिया। चिरूला पुलिस ने शिकायत होने के बाद 24 घण्टे में नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है ओर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वालिका के मिल जाने पर परिजनों की खुशी जाहिर हुई और उनके चेहरो पर मुस्कान आ गई। जानकारी के मुताबिक 9 नम्बर को थाना चिरूला के ग्राम चिरूला में रहने वाली नाबलिक बालिका जो 8 नवम्बर की प्रात: बिना बताए घर से अचानक लापता हो गई थी। परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी कोई जानकारी नही मिली। इसके बाद घटना की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में की, थाना चिरूला पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड़, अति.पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, एसडीओपी दतिया सुश्री प्रिंयका मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में रिपोर्ट के महज 24 घंटे में नाबालिग बालिका को झासी से दस्तयाब किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना चिरूला थाना प्रभारी अजय अम्बे , आर धर्मेन्द्र यादव , आर संजेश यादव ,आर अविनाष पाठक, म.आर मोनिका रावत की अहम भूमिका रही।