Top Newsउत्तर प्रदेश

उदी स्थित चंबल के पुल को बार-बार बंद करने को लेकर के व्यापारियों में आक्रोश,अब पुल बन्द हुआ तो आंदोलन की चेतावनी

इटावा उदी स्थित चंबल के पुल को बार-बार बंद करने को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है कुछ माह पूर्व साढे तीन माह के लिए पुल को बंद कर दिया गया था जिससे उदी क्षेत्र के व्यापारी भुखमरी की कगार पर आ गए उनका व्यापार चैपट हो गया व्यापारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि प्रशासन ओवरलोड वाहनों का आवागमन बंद करें न कि पुल को बंद करें पुल के बंद होने से व्यापारी भुखमरी की कगार पर आ गए हैं।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल शहर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप एवं युवा अध्यक्ष उदी पारुल भदोरिया के नेतृत्व में उदी पहुंचा और वहां के व्यापारियों से उनकी समस्याओं को सुना।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे शहर अध्यक्ष ओमरतन कश्यप ने बताया कि उदी क्षेत्र के व्यापारियों की समस्याएं विगत 4 माह से निरंतर आ रही थी जिस पर जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चैहान ने संज्ञान लेते हुए एक प्रतिनिधिमंडल आज उदी के मुख्य बाजार में भेजा है प्रतिनिधिमंडल को व्यापारियों ने बताया कि जिला प्रशासन की नाकामी का दंश यहां का व्यापारी झेल रहा है जिला प्रशासन को यहां पर ओवरलोड वाहनों को बंद करना चाहिए किंतु प्रशासन पुल बंद करके बंद करके इतिश्री कर लेते हैं जबकि पुल के बंद होने से यहां का रोजगार ठप हो जाता है।
उदी युवा अध्यक्ष पारुल भदौरिया ने बताया कि अभी तीन माह जिला प्रशासन ने पुल को बंद करके करोड़ों रुपया खर्च किया राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने पुल के सही होने का भी प्रमाण पत्र जारी किया आए दिन पुल बंद होने से व्यापारियों की कमर टूट चुकी है प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और पुल बंद ना होने के अतिरिक्त विकल्पों पर विचार करना चाहिए।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कोषाध्यक्ष कपिल गुप्ता वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश भदौरिया मदारिया मेडिकल स्टोर के संचालक परमजीत कश्यप विवेक भदौरिया राधा चरण शुक्ला आदि व्यापारी उपस्थित रहे

अभिनंदन जैन की खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close