Top Newsमध्य प्रदेश

ग्वालियर-इन्दौर इण्डगो की फ्लाइट चालू हो: कैट

इण्डगो के सेल्फ एवं मार्केटिंग हैड श्री अरविन्द सिंह राठौर से कैट ने की मुलाकात

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल अंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर टीम ने ग्वालियर-इन्दौर इण्डगो फ्लाइट चालू करने के लिये इण्डगो के सेल्फ एवं मार्केटिंग हैड श्री अरविन्द सिंह राठौर से भेंट की और उन्हें ग्वालियर-इन्दौर की कनेक्टिविटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री मुकेश जैन, महिला विंग अध्यक्ष साधना शाडिल्य, निरूपमा मालपानी, विपुल गुप्ता ने कहा कि जब से ग्वालियर-इन्दौर इण्डगो फ्लाइट बंद हुई है और एयर लाइन्स की फ्लाइट चालू हुई है, सभी को यह महसूस हो रहा है कि इण्डगो की फ्लाइट जो एक टाइम टेबिल के हिसाब से चल रही थी, उसे पुन चालू किया जाय। कैट के पदाधिकारियों ने कहा कि ग्वालियर-इन्दौर-बैंगलूर, बैंगलूर-इन्दौर-ग्वालियर यह जो रूट है इस पर आसानी से इण्डगो फ्लाइट चला सकता है और उसे सवारियों का लोड भी मिलेगा।
कैट प्रतिनिधि मण्डल से चर्चा करते हुये अरविन्द सिंह राठौर ने कहा कि व्यापारिक एवं औधोगिक संगठनों के साथ इण्डगो विशेष पेकेज अथवा एसएमई योजना का लाभ भी दे सकती है। उन्होने ग्वालियर एयर पोर्ट पर इण्डगो के बेहतर संचालन के लिये फीड वेक मांगा और प्राप्त सुझावों पर विचार करने का आश्वासन भी दिया । शीध्र ही कैट के माध्यम से इण्डगो के साथ एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा, इस पर भी सहमति बनी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close