Top Newsमध्य प्रदेश

सिद्ध चक्र के महामंडल विधान के समापन के उपलक्ष में जैन समाज द्वारा भगवान श्रीजी की निकाली गई भव्य शोभायात्रा

गोरमी। नगर के संपूर्ण जैन समाज द्वारा अनुष्ठान के पवित्र पर्व मैं निकलने वाली भगवान श्री जी की भव्य शोभायात्रा अरियकारत्न श्री 105 अंतसमति माताजी के सानिध्य में बुधवार को नगर के बाहुबली दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ हुई जोकि मेन रोड पोरसा रोड कचनाव रोड सब्जी मंडी पारसनाथ मंदिर तिवारी मोहल्ला थापक मोहल्ला यादव मोहल्ला होती हुई थाना रोड से मेन रोड के बाद पुनः बाहुबली दिगंबर जैन मंदिर पर आकर समाप्त हुई यात्रा नगर में स्थित भगवान पारसनाथ मंदिर एवं महावीर चैत्यालय एवं चंद्रप्रभु मंदिर भी पहुंची यहां पूजा अर्चना के बाद यात्रा आगे बड़ी यात्रा के दौरान जैन समाज द्वारा जगह जगह स्वागत पंडाल एवं जलपान की व्यवस्था की गई एवं शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई बारिश के बावजूद महिलाओं बच्चों युवाओं एवं बुजुर्गों के जोश में कोई कमी नहीं रही यात्रा में डीजे बैंड के साथ युवा धार्मिक भजनों पर नृत्य कर कर चल रहे थे यात्रा में बड़ी संख्या में स्थान जैन समाज जैन मिलन जैन मिलन महिला जैन मिलन महिला बाहुबली के पदाधिकारी शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close