Top Newsमध्य प्रदेश
कम्युनिटी पुलिसिंग में थाना स्तरीय समितियों का कार्य महत्वपूर्ण: मोती उर रहमान

ग्वालियर शहर के नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री मोती उर रहमान ने कहा कि कम्युनिटी पुलिसिंग में व्यापारियों के द्वारा गठित की गई थाना स्तरीय समिति का कार्य महत्वपूर्ण है। उन्होंने सीसीटीवी केमरे को लेकर शहर भर में सुरक्षा सम्मेलन आयोजित करने के लिये सभी व्यापारिक संगठनों को आग्रह किया है।
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता के साथ आज बाजारों के व्यापारिक संगठन एवं कैट पदाधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में श्री मोती उर रहमान आईपीएस से सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर कैट के विकास हरलालका, गोपाल जायसवाल, दिलीप पंजवानी, कविता जैन, साधना शांडिल्य, रानी बंसल, निरुपमा मालपानी, बंटी गुप्ता, उदित चतुर्वेदी, प्रतीक अग्रवाल, अभिराज बंसल आदि उपस्थित थे।