Top Newsमध्य प्रदेश
सेवढ़ा एसडीएम ने कोटवार साथियों के उत्कृष्ट कार्य को लेकर साल श्रीफल माला पहनाकर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

दतिया।इतिहास में पहली बार अनुभाग सेवड़ा में शासन की अंतिम कड़ी है कोटवार साथियों के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए सेवड़ा एसडीएम अनुराग निगवाल के द्वारा साल श्रीफल माला पहनाकर स्वागत किया, गया साथ ही उनको प्रमाण पत्र प्रदान किए गए,सेवड़ा एसडीएम अनुराग निगवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कोटवार जिला प्रशासन की एक अंतिम कड़ी है, काफी समय से कोटवार पर किसी की निगाह नहीं पड़ी क्योंकि आप सब जानते हैं यह जिला प्रशासन का हिस्सा है पर कुछ लोग पहचान कर भी अंजान बने रहते हैं क्योंकि हर गांव कस्बा एवं चौराहा पर कोटवार अच्छा कार्य करता है, उनका मनोबल बढ़ाने के लिए एवं अच्छे कार्यों को देखते हुए आज हमारी राजस्व विभाग टीम के द्वारा उनका सम्मान किया गया एवं वह इसी तरह कार्य करते रहें एवं अपने आप को कभी अकेला नहीं समझे,