Top Newsमध्य प्रदेश
छात्र-छात्राओं की निकली रैली

दतिया। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों दतिया, सेवढ़ा एवं भाण्ड़ेर में बुधवार को 500 मीटर से लेकर 1 किलोमीटर तक की दौड़ एवं मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। विधानसभा दतिया के तहत् जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श कमलेश भार्गव ने सुबह 9 बजे शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 पीताम्बरा पीठ के बगल से रैली का शुभारंभ कियाा। यह रैली पीताम्बरा चौराहा होते हुए भैरव मंदिर, तिगैलिया से होते हुए टाऊनहॉल पर समाप्त हुई। रैली के माध्यम से नवीन मतदाताओं को मतदाताआ सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया गया।