Top Newsमध्य प्रदेश

शिक्षण व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

दतिया। शासकीय विद्यालयों में शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने एवं शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता मे बुधवार को न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में शिक्षकों की बैठक सम्पन्न हुई।कलेक्टर संजय कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों का भविष्य बनाने में शिक्षकों की अहम् भूमिका है। शिक्षको के पढ़ाये हुए बच्चे सर्वोच्च स्थानों पर पहुंचकर समाज एवं देश की सेवा की। उन्होंने शिक्षकों को समझाईश देते हुए कहा कि अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन कर बच्चे का भविष्य तय कर सकते है। बच्चे को समय पर सही शिक्षा, दिशा एवं मार्गदर्शन मिले तो शिक्षक द्वारा पढ़ाया हुआ बच्चा दुनिया को दिशा दे सकता है। कलेक्टर श्री कुमार ने इस दौरान कहा कि म.प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित सम्मान समारोह में दतिया जिले को गौरव दिवस के उत्कृष्ट एवं ऐतिहासिक आयोजन के उपलक्ष्य में प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले को उत्कृष्ठ अवार्ड प्रदान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close