Top Newsमध्य प्रदेश
मीजल्स-रूवेला निर्मूलन हेतु 14 नवम्बर से 19 नवम्बर तक टीकाकरण अभियान
9 माह से पांच वर्ष तक 2700 से अधिक बच्चों का होगा टीकाकरण

दतिया।मीजल्स-रूवेला निर्मूलन का प्रथम चरण 14 नवम्बर से 19 नवम्बर तक और द्धितीय चरण दिसम्बर से 24 सिम्बर तक शेष रहे 9 माह से पांच वर्ष के बच्चों को एमआर वैक्सीनेशन टीकाकरण की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हई।बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरबी कुरेले, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डीके सोनी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि मीजल्स-रूवेला के नियंत्रण हेतु यह केन्द्र एवं राज्य सरकार का प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है। हम सभी को ऐसे प्रयास करने है कि 9 माह से 5 वर्ष तक कोई बच्चा एमआर वैक्सीनेशन के टीकारण से वंचित न रहे।