Top Newsमध्य प्रदेश
सनातन संस्कृति का महाकुंभ दतिया में 12 नवंबर से,मानव के उत्थान में सनातन संस्कृति सहायक- राजकुमारी परिणीता राजे
सनातन संस्कृति और संस्कार जीवन का आधार-- राजा राहुल देव सिंह

दतिया। दतिया में सनातन संस्कृति पर आधारित तृतीय अखिल भारतीय ज्योतिष वास्तु महा अधिवेशन का आयोजन आगामी 12 नवंबर से दादा महाराज पैलेस हेरिटेज गार्डन में आयोजित किया जाएगा। ज्योतिष वास्तु महाधिवेशन सम्मेलन में भारतवर्ष के सभी ज्योतिष से जुड़ी विधाओं में पारंगत विद्वान अनेक समस्याओं का निराकरण सनातन ज्योतिष एवं वास्तु ज्ञान के आधार पर करेंगे। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अधिवेशन में ज्योतिष वास्तु महा विद्वानों के अलावा संत महात्माओं का भी समागम होगा। ज्योतिष विद्वान एवं संत महात्माओं की शोभायात्रा भी नगर के प्रमुख मार्गों से इस दौरान निकाली जाएगी। दादा महाराज पैलेस हेरीटेज गार्डन में आयोजित पत्रकार वार्ता में मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए