Top Newsमध्य प्रदेश
थाना प्रभारी सेंवढ़ा निरीक्षक धीरेंद्र मिश्रा द्वारा संकुआ मेले में नशा मुक्ति व जन जागरूकता अभियान आयोजित किया।

पुलिस मुख्यालय भोपाल, म0प0 के आदेश पालन व पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया “श्री अमन सिंह राठौड़ जी” ,श्रीमान एसडीओपी दतिया “श्री दीपक नायक जी”, के निर्देशन में सेवढ़ा थाना दतिया के द्वारा आज दिनांक 09.11.22 को संकुआ मेले मे नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत जागरूक्ता प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमे करीबन 100-150 महिला-पुरूष व बच्चो को नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत नशा से होने वाले नुकशान के बारे मे विस्तार से समझाया गया।
उपरोक्त आयोजन में थाना प्रभारी सेंवढ़ा निरी. धीरेन्द मिश्रा आदि की सराहनीय भूमिका रही।