Top Newsमध्य प्रदेश

झाँसी रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी,आवागमन हुआ ठप परिवर्तित रास्ते से निकाल रहे दिल्ली-मुम्बई की ट्रेनों को

दतिया। दतिया स्टेशन पर भारी भीड़, लगभग 2 घंटे से नई दिल्ली की तरफ जाने वाली कोई भी ट्रेन नहीं गुजरी, जानकारी के मुताबिक झांसी रेलवे स्टेशन के आउटर पर रेल पटरी टूटने के कारण झाँसी से ग्वालियर जा रहे डीजल,पेट्रोल के टैंक पटरी से उतरे, आवागमन हुआ ठप परिवर्तित रास्ते से निकाल रहे दिल्ली-मुम्बई की ट्रेनों को, रेल खंड पर मंगलवार सुबह पांच बजकर चालीस मिनट पर झांसी से ग्वालियर जा रही 5 टैंकर के पहिये पटरी से उतरे अचानक डिरेल हो गया। घटना के दौरान डिब्बे एक टैंकर टैंकर से अलग हो गये जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया जानकारी होने पर डीआरएम सहित आला अधिकारी मौके पर पहुचे है घटना से रेलवे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए पेट्रोल टैंकर मालगाड़ी के सभी डिब्बों में पेट्रोल और डीजल भरे हुए थे अगर पूरी गाड़ी पलट सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था,क्योंकि पटरी के दोनो तरफ घनी आबादी वाला सीपरी बाजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close