Top Newsमध्य प्रदेश
विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुँचे-:श्री मुकेश रावत जिला न्यायाधीश

दतिया|राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय श्री कृष्णमूर्ति मिश्र निर्देशानुसार एवं सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्री मुकेश रावत जी के मार्गदर्शन में आज दिनांक: 07.11.2022,को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया द्वारा ग्राम पंचायत उद्गुवा,कमरारी एवं पलोथर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिला न्यायाधीश दतिया श्री मुकेश रावत द्वारा उक्त आयोजित शिविर के दौरान 12 नबम्बर को आयोजित होने बाली नैशनल लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने प्रकरण को हमेशा के लिए समाप्त करे।
न्यायाधीश द्वारा आयोजित शिविर के दौरान नालसा के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, इस योजना का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय, राज्य, जिला एवं तहसील स्तर पर विधिक सहायता एवं परामर्श प्रदान करना तथा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु शासन द्वारा बनाई गई योजना का लाभ उन तक पहुंचाने के साथ ही उनके भरण-पोषण व उनकी जान-माल की सुरक्षा से जुड़े कानूनी नियमों के लिए उन्हें जागरूक करना है।वरिष्ठ नागरिकों को अगर अपने पारिवारिक मामले भरण-पोषण एवं अन्य किसी भी प्रकार की परेशानी है। तो विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं।
उक्त कार्यक्रम में सरपंच,सचिव,श्री सत्येन्द्र दिसोरिया (पीएलव्ही),ऋतुराज यादव,अजीत गौतम,अकास अहिरवार,मनोज अहिरवार सहित उपस्थित रहे।