Top Newsमध्य प्रदेश
आचार्य श्री अदित्य सागर महाराज जी किया गया ऐतिहासिक चातुर्मास निष्ठापन
आचार्य श्री पुरानी पिच्छिका का सौभाग्य मिला-डीएसपी प्रयांक जैन

इटावा-(जसंवतनगर)श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आध्यात्म योगी आचार्य श्री 108 अदित्य सागर जी महाराज के सानिध्य मे पिच्छिका परिवर्तन समारोह का आयोजन धूमधाम किया गया। प्रातःकाल श्रीजी का अभिषेक शांति धारा आचार्य श्री के मुखविंद से बोली गई पूजन किया गया इसके उपरांत पिच्छिका परिवर्तन और कलशों का निष्ठापन किया गया । आचार्य श्री ने द्वारा चार माह कलशों मे मंत्रो की जाप दी गई जिस के घर कलश और पिच्छिका जाती उस घरो की सारी बीमारी आदि बधाये भाग जाती है आचार्य श्री को नवीन पिच्छिका देने का सौभाग्य चातुर्मास कमेटी के सभी पदाधिकारी को प्राप्त हुआ और पुरानी पिच्छिका मिलने का सौभाग्य डीएसपी प्रयांक जैन परिवार को प्राप्त हुआ। आचार्य श्री ऐतिहासिक चातुर्मास निष्ठापन और पिच्छिका परिवर्तन किया गया कार्यक्रम मे आगरा झांसी करहल इटावा भिंड दिल्ली आदि अनेकों जगह से श्रद्वालुओं मौजूद रहे। सभी प्रतीक चिंह देकर सम्मान किया गया कार्यक्रम मे चातुर्मास कमेटी के सभी पदाधिकारी और महिला मंडल मौजूद रहा।