Top Newsमध्य प्रदेश
वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान ग्वालियर द्वारा कस्तूरबा डे केयर सेन्टर पर निःशुल्क नेत्र शिविर सम्पन्न

ग्वालियर। रत्न ज्योति चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान ग्वालियर के कम्पू स्थित कस्तूरबा डे केयर सेन्टर पर विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन का शिविर आयोजित किया गया।
संस्थान के कम्पू डे केयर सेन्टर प्रभारी डा के के अग्रवाल ने बताया कि शिविर 150 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। और 40 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। मरीजों आवश्यकता अनुसार आंखों की दवाइयां वह डायबिटीज की दवा भी निःशुल्क प्रदान की गई।
इस अवसर पर संस्था के संयोजक डा मुकेश जैन, शिविर संयोजक गोपाल सिंह कुशवाह, निदेशक अशोक कुमार गुप्ता, व्यवस्थापक श्रीमती शिवकुमारी क्षैत्रिय के साथ रत्न ज्योति चेरिटेबल ट्रस्ट के डा विनोद भदौरिया,डा सतेन्द्र अग्निहोत्री,डा संजय खान सहित संस्थान के वरिष्ठ सदस्य राम गोपाल राठौर, हरिशंकर प्रधान, राजेंद्र झा आदि उपस्थित रहे।